इंटरनेट फोटो
आयकर विभाग की टीम ने नासिक की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोका बिल्डकॉन पर सर्च की कार्रवाई की है , इसमें उन्हें पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड, आगरा से लेनदेन के तमाम दस्तावेज मिले हैं। इस पर आयकर विभाग की दिल्ली की टीम ने स्थानीय आयकर अधिकारियों के साथ कवर्ड सर्वे की कार्रवाई शुरू की, दोपहर में आयकर विभाग के अधिकारी और इंस्पेक्टर कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने नासिक में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर चल रहे सर्वे की कार्रवाई को आगे बढाते हुए दस्तावेज चेक किए। इसमें यह देखा जा रहा है कि नासिक की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने जो पीएनसी से खरीद फरोख्त का ब्योरा दिया है, उसमें टैक्स चोरी तो नहीं की गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम मंगलवार देर रात तक दस्तावेज और कंप्यूटर के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड, आगरा पर पहले भी सर्वे की कार्रवाई हो चुकी है, कंपनी का हाई वे और एयरपोर्ट रनवे बनाने का बडा काम है, अभी हाल ही में कंपनी ने अपने आईपीओ भी जारी किए थे, इसके बाद से कंपनी का आकार बढता जा रहा है। वहीं, तमाम कंपनियों के साथ मिलकर बडे प्रोजेक्टर पर काम किया जा रहा है।
जनवरी से मार्च तक हुए बडे सर्वे
आयकर विभाग की टीम ने शू कंपनियों के साथ ही फार्मास्यूटिक कंपनी पर जनवरी से मार्च के बीच में सर्वे की कार्रवाई की थी। इसमें करोडों का सरेंडर अघोषित आय स्वीकार करना हुआ था और इन फर्म से आयकर विभाग को अच्छा इनकम टैक्स मिला है।
Leave a comment