आगरालीक्स…टी 20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया. रोमांचक मुकाबले बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट किया लगभग पक्का.
आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में 4 मैच में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए. यह मैच केएल राहुल के लिए बेस्ट रहा और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 50 रन बनाए. वे शाकिब अल हसन का शिकार हुए. टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने सूर्य कुमार यादव ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरू की और 30 रन की तेज तर्रार पारी खेली. वे भी शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हुए. दूसरे छोर पर डटे विराट कोहली ने फिर से दिखाया कि वह क्यों क्रिकेट में इस समय के मास्टर हैं. उन्होंने अंत तक भारतीय पारी को संभाला और 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 185 रन का टारगेट दिया.

जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी खासकर लिट्टन दास ने धुआंधार बल्लेबाजी की और मात्र 21 गेंदों पर 50 रन बना डाले. बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 7 ओवर में 67 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बारिश हो गई जिसके बाद बांग्लादेश को 16 रन में 151 रन का टारगेट मिला और बारिश के बाद बांग्लादेश को 9 ओवर में 84 रन बनाने थे. लेकिन इसके बाद मैच भारत के पक्ष में आना शुरू हो गया. बारिश के बाद के पहले ही ओवर में केएल राहुल की शानदार थ्रो पर लिट्टनदास रन आउट हो गए ओर फिर इसके बाद बांग्लादेश को संभलने का मौका नहीं मिला. हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर तक मैच को बनाए रखा. बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे लेकिन वो 14 रन ही बना सके. विराट कोहली को मैन आफ द मैच चुना गया.