आगरालीक्स… आगरा की दीप्ति शर्मा की बदौलत राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का एक और पदक पक्का। महिला क्रिकेट के रोमांचक सेमिफाइनल में भारत इंग्लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में।
भारत ने बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के सेमिफाइनल मुकाबले मे भारत ने इंग्लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और स्मृति मंधाना के धुआंधार 32 गेंद मे 62 रन और दीप्ति शर्मा के 20 गेंद में 22 रन के बूते पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम धड़कन बढ़ाने वाले मैच में स्कोर को 160 रन तक ले गईं लेकिन भारत ने जीत हासिल कर ली। आगरा की दीप्ती शर्मा ने किफायती गेंदबाजी भी की और चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत का फाइनल में मुकाबला आज रात आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टीम के विजेता से होगा।