नईदिल्लीलीक्स…। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
भारत के पहली पारी में 327 रन के जवाब में दो रन पर द. अफ्रीका का एक विकेट भी झटक लिया है। वहीं आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी से शिकस्त देकर एशेज सीरीज जीत ली है।
भारत ने बारिश से बाधित मैच में राहुल के शतक और रहाणे के 48 रन की बदौलत यह स्कोर किया। इन दोनों के बाद सिर्फ बुमराह ही दो अंकों में पहुंच सके। एनगिडी ने छह और रबाडा ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। द अफ्रीका के कप्तान डीन एलगर को दो रन के स्कोर पर आउट कर दिया। वह सिर्फ एक रन बना सके। समाचार लिखे जाने तक द. अफ्रीका एक विकेट पर 14 रन बनाकर खेल रही थी।
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 68 रन पर समेट कर मैच को पारी 14 रन से जीत लिया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 185 रन बनाकर आउट हुई थी। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 267 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 68 रन पर निपट गई।