आगरालीक्स…भारत ने इंग्लैंड को तीसरा वनडे भी हराया. 3—0 से सीरीज जीती…अब चैम्पियन ट्रॉफी के लिए जाएगी टीम इंडिया…ट्रॉफी जीतने के कितने हैं चांस
भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हराकर सीरीज 3—0 से जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए. उपकप्तान शुभमन गिल ने 112 रन, श्रेयस अयर के 78 रन, विराट कोहली के 52 रन और केएल राहुल के 40 रन की बदौलत भारत ने इतना स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रन पर ही आलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गट एंटिकसर और टॉम बैन्टोन ने 38—38 रन की सर्वाधिक पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राना, हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल ने दो—दो विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक—एक विकेट लिया.
चैम्पियन ट्रॉफी खेलने जाएगी टीम इंडिया
इंग्लैंड को 3—0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम चैम्पियन ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए यूएई जाएगी. पाकिस्तान इस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में ही खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को है, वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी. ग्रुप का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 2 मार्च को खेलेगा. इसके बाद 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फाइनल 9 मार्च को होगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच यूएई में खेले जाएंगे.