आगरालीक्स..दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो दिन में ही मैच खत्म. भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से तीसरा टेस्ट मैच हराया. सीरीज में 2—1 से ली बढ़त
दो दिन में ही खत्म् हो गया मैच
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गया. दिन और रात के इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन ही बनाए, जबाव में भारत की टीम भी पहली पारी में 145 रन पर आलआउट हो गई. दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 81 रन ही बना सकी और भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये ये मैच दस विकेट से जीत लिया.
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम अपनी पहली पारी 99 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद खेलना शुरू किया लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर लीच और कप्तान जो रूट की गेंदबाजी भारतीय खिलाड़ियों को समझ ही नहीं आई और पहले सेशन के खत्म् होने से पहले ही भारतीय टीम 145 रन पर आलआउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 5 विकेट लिए जबकि लीच को 4 विकेट मिले. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए.
दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम खेलने उतरी लेकिन पहली तीन गेंद पर ही अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर ही बोल्ड कर दिया. जो रूट और स्टोक्स ने कुछ रन जोड़े भी लेकिन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में डिनर से पहले ही 81 रन पर आलआउट हो गई. अक्षर पटेल को पहली पारी में जहां 6 विकेट मिले तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट किया. आर अश्विन को दूसरी पारी में 4 विकेट मिले, जबकि एक विकेट वशिंगटन सुंदर को मिला. इस तरह भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी खेलने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने बिना किसी रिस्क के शॉट खेलते हुए मात्र 7.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई.
इस दौरान अश्विन टेस्ट मैच में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए. अश्विन से पहले भारत की ओर से तेज गेंदबाज कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं.