Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
‘Indian Flavours’ the multi cuisine restaurant starts from 7 July in Agra
आगरालीक्स…(6 July 2021 Agra News) आगरा में स्वाद के शौकीनों के लिए बुधवार से खुल रहा ‘इंडियन फ्लेवर्स’. कंफर्ट के साथ कस्टमर ले सकेंगे डिशेज का मजा.
सिकंदरा बोदला रोड स्थित क्रॉस रोड मॉल् में ओपनिंग
आगराइट्स स्वाद के शौकीन होते हैं. यही कारण है कि आगरा का टेस्ट प्रदेश ही नहीं बल्कि देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है. इसी क्रम में आगरा में स्वाद के शौकीनों के लिए सिकंदरा क्षेत्र में बुधवार से ‘इंडियन फ्लेवर्स रेस्टोरेंट’ का शुभारंभ होने जा रहा है. सिकंदरा—बोदला रोड स्थित क्रॉस रोड मॉल में खुल रहा ये रेस्टोरेंट मल्टी कुजीन है, यानी यहां आपको वेज और नॉन वेज दोनों प्रकार की ही डिशेज मिलेंगी. यहां मॉडर्न तकनीक से बना इंटीरियर आकर्षित करेगा. इसके साथ ही कंफर्ट के साथ-साथ कस्टमर वेज और नॉन वेज डिशेज का मजा ले सकेंगे.
रेस्टोरेंट के संचालक संदीप परमार का कहना है कि लोगों के प्यार व विश्वास ने हमें साहस दिया है. रेस्टोरेंट की ओपनिंग बुधवार यानी 7 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगी. संदीप परमार का कहना है कि यहां आगराइट्स को एक से बढ़कर एक टेस्टफुल डिशेज मिलेंगी.
जोमेटो—स्वीगी पर भी करें आर्डर
रेस्टोरेंट संचालक संदीप परमार का कहना है कि कस्टमर्स आनलाइन जोमेटो व स्वीगी पर भी डिशेज के लिए आर्डर कर सकते हैं.