India’s 53-year-old Ramji won the gold medal in the World Bodybuilding Championship
नईदिल्लीलीक्स.. थाईलैंड में 39वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में भारत के 53 साल के कुकू रामजी ने जीता गोल्ड मेडल। इससे पहले प्रिया ने मारी थी बाजी।
ठेके पर कोर्ट में सफाई कर्मी हैं कूकू रामजी
थाईलैंड के पटाया में हुई चैंपियनशिप में 53 वर्षीय कुकू रामजी ने यह सफलता हासिल की है। वह एक गरीब दलित परिवार से आते हैं और पटियाला की कोर्ट में महज 9000 रुपये में सफाईकर्मी के पद पर पर ठेकेदारी प्रथा के तहत काम करते हैं। रामजी ने काफी संघर्ष करते हुए बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर बनाया और देश का नाम रोशन किया।
दो बच्चों की मां प्रिया ने भी रचा है इतिहास
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली दो बच्चों की मां प्रिया सिंह ने यहां गोल्डमेडल जीता था। उन्होंने भी यह मुकाम कड़े संर्घष के बाद प्राप्त किया। वर्तमान में वह एक सफल जिम ट्रेनर हैं।