Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Industrial cluster to be built near inner ring road in agra…#agranews
आगरालीक्स…(8 February 2022 Agra News) आगरा में बनेगा इंडस्ट्रियल क्लस्टर. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं….
आगरा में जल्द ही इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके जरिए आगरा में कई इकाइयां आ सकती हे. यह क्लस्टर इनर रिंग रोड के तीसरे चरण के पास बसाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इस समय इनर रिंग रेाड के तीसरे चरण का काम किया जा रहा है. ये इनर रिंग रेाड देवरी रोड से ग्वालियर हाइवे को जोडद्येगी. एडीए की यहां पर दस हेक्टेयर जमीन है. इसी जमीन पर क्लस्टर को विकसित किया जाएगा. एडीएम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया हे. ग्वालियर रोड से जोड़ने केि लिए बन रहे इस इनर रिंग रोड को तीन चरण में बनाया जा रहा है. पहले चरण का रोड बन चुका है जबकि दूसरे चरण का रोड निर्माणाधीन है. तीसरेचरण की रोड को एनएचएआई द्वारीा किया जाएगा. इस रोड की लंबाई 7 किलोमीटर से अधिक है.