Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Inspector, Gambler, Water works employee report corona positive in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में होटल में छापे के दौरान पकडे गए एक जुआरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, एक इंस्पेक्टर भी पॉजिटिव, संपर्क में आए पुलिस कर्मी क्वारंटीन।
आगरा में रविवार को पुलिस ने रायभा रिसोर्ट, अछनेरा में छापा मारा, यहां से जुआ खेलते हुए 22 जुआरियों को अरेस्ट किया गया। इन सभी की जांच कराई गई, इसमें से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मची हुई है। छापा मारने वाली टीम को क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही 46 साल के एक थाने के इंस्पेक्टर में निमोनिया जैसे लक्षण होने पर जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के नए केस में एक वाटर वक्र्स के स्टाफ क्वारटर में रह रहे कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
आगरा में सोमवार 10 अगस्त को कोरोना के 33 केस आए हैं, इससे कोरोना मरीजों की संख्या 2136 पहुंच गई है।
इन क्षेत्रों से आए नए केस
39 साल के आरएस बाग दयालबाग, 13 साल के निर्भय नगर, 57 साल के नगर निगम वजीरपुरा, 66 और 57 साल के दया नगर राजपुर चुंगी, 48 साल नगरिया, 65 साल इरादत नगर, 67 साल छीपीटोला, 66 साल मंशा देवी मंदिर राजा की मंडी, 41 साल बालाजी नगर कमला नगर, 30 साल कालिंदी विहार, 90 साल कावेरी विहार शमसाबाद, 65 दयालबाग, 57 नगला पदी, 50 ताजगंज, 46 हिल अपार्टमेंट ताजगंज, 18 साल ताजगंज, 38 साल के वाटर वक्र्स क्वाटर के रहने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
43 साल गोकुलपुरा, 35 साल प्रथ्वी नाथ मंदिर शाहगंज, 31 साल ताल िफरोज खां, 28 साल बालाजी पुरा शाहगंज, 46 साल जगदीश पुरा, 11 साल बाह, 40 साल कमला नगर, 42 और 14 साल के जगनेर के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।