International President of Juna Akhara Shri Shri 1008 Prem Giri Maharaj came to Agra#agranews
आगरालीक्स….(29 July 2021 Agra News) आगरा आए जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 प्रेम गिरी महाराज. कैलाशपति का किया जलाभिषेक. भक्तों को दिया आशीर्वाद
अगवानी को उमड़े आगरावासी
आगरा के प्राचीन ऐतिहासिक श्री कैलाश मंदिर मठ में आज जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 प्रेम गिरी जी महाराज का आगमन हुआ। जैसे ही अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कैलाश मंदिर परिसर में प्रवेश किया तो अगवानी के लिए संघ एवं विहिप के अधिकारियों अतिरिक्त आगरा के महापौर नवीन जैन, एमपीएस के चेयरपर्सन ए के सिंह, सुबोध यादव एवं सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भारी हर्षोल्लास से उनकी अगवानी की। महाराज जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया, और सीधे कैलाश मंदिर की ओर प्रस्थान किया।
कैलाश में किया जलाभिषेक
मंदिर में उन्होंने भगवान कैलाशपति का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद महाराज सीधे कैलाश मंदिर मठ के महंत निर्मल गिरी महाराज के आवास पर पहुंचे। आश्रय दिव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने महाराज की अगवानी करते हुए उन्हें उनके आसन तक ले गए। इसके बाद महाराज जी ने सभी उपस्थित संघ वही एवं अन्य उपस्थित जनों को आशीर्वाद दिया जिनमें संघ अधिकारियों अशोक कुलश्रेष्ठ, पंकज खंडेलवाल, हरिशंकर एवं विहिप के राघवेंद्र, सुनील, सुनील पाराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। महाराज जी ने संघ एवं विहिप के पदाधिकारियों को दुशाला ओढ़ाकर के आशीर्वाद दिया।
सनातनी परंपराके लिए एकजुट होने का समय
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महाराज प्रेम गिरि ने कहा कि राष्ट्र को सशक्त करना है तो हिंदुत्व को सशक्त करना बहुत आवश्यक है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि गौ रक्षा और हमारी सनातनी परंपरा के लिए हिंदू समाज को एकजुट होने का समय आ गया है। अब हिंदू समाज को जाति से उठकर हिंदुत्व के लिए सशक्त होना होगा।
इस अवसर पर निर्मल गिरि महाराज ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ उनका माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया और महंत की ओर से आयोजित प्रसादी में सभी ने भाग लिया। इस अवसर पर आचार्य रामकिशन, सुनील गोस्वामी, आशीष सिंह, शिवम गोस्वामी, अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे. आयोजन का पूर्ण सफल संचालन युवा पार्षद दीपक अग्रवाल ने किया.