IPL 2020 Update : Mumbai defeat Kolkata #IPL2020
आगरालीक्स ..आईपीएल में मुंबई ले कोलकाता को हराया। पढे आईपीएल की खबरें।
आईपीएल-13 अपडेट
मुंबई ने कोलकाता को रौंदा
आईपीएल-2020 के बीती रात हुए पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 49 रनों के अंतर से हरा दिया। आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि यार्कर मैन जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर कोलाकाता टीम की हार की पटकथा लिख दी। मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 195 रन बनाए, जबकि लक्ष्य़ का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। मुंबई की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।
बुमराह के आखिरी ओवर में चार छक्के
बुमराह अपने तीसरे ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज थे लेकिन आखिर के ओवर में सबसे महंगे खऱीदे गए खिलाड़ी कमिंस ने चार छक्के मारकर बुमराह की गेंदबाजी का औसत बिगाड़ दिया, जबकि इससे पहले कमिंस के ओवर को रोहित शर्मा ने धुनते हुए 15 रन बटोरे थे।
आज पंजाब और बैंगलोर में भिड़ंत
आईपीएल-2020 के आज शाम को होने वाले छठवें मुकाबले में किंग इलेविन पंजाब और रॉयल चैलेंज बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। बैंगलोर की टीम एक मैच जीतकर उत्साह से लबरेज है, जबकि पंजाब की टीम को अपना पहला मैच खेलना है। दुबई के इन्टरनेशनल स्टेडियम में यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
पहली जीत से रोहित गदगद
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल-13 में कल रात पहली जीत दर्ज करने के बाद मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा गदगद हैं। रोहित ने अपनी 80 रनों की पारी में 54 गेंदों में छह छक्के और तीन चौके ठोके। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था। मेरे सभी शॉट अच्छे थे। मैं नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट ज्यादा अच्छा था।
अजीब तरीके से आउट हुए हार्दिक
आईपीएल-2020 के पांचवें मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियन्स के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अजीब ढंग से आउट हो गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया, आखिर यह हुआ कैसे, और तो और गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल भी हैरान रह गए। दरअसल पंड्या 19वें ओवर की तीसरी गेंद जो यार्कर थी, जो पंड्या को छका गई और अचानक गिल्ली गिरी और एलईडी लाइट जल उठी। पंड्या देखते रह गए कि यह क्या हो गया। दरअसल पंड्या हिट विकेट हुए थे।