Ishaan Kishan’s storm blows Bangladesh, India in strong position with flamboyant double century
नईदिल्लीलीक्स... ईशान किशन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश। पहले तेजतर्रार दोहरे शतक से बांग्लादेश की बखिया उधेड़ी। विराट भी चमके।
भारत को पहले बल्लेबाजी को बुलाना महंगा पड़ा
बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट के कारण कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टीम में दो बदलाव किए। रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को शामिल किया और दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया।
शिखर धवन सस्ते में निपट गए
शुरू में बांग्लादेश का यह दांव सफल रहा और पांचवें ओवर में ओपनर शिखर धवन तीन रन बनाकर चलते बने।
ईशान ने बांग्लादेशियों को गेंदबाजी करना भुलाया
विराट कोहली ने संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन दूसरे छोर पर ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों में हावी रहे बांग्लादेशी गेंदबाजों को ऐसी मार लगाई की वह मैदान के चारों ओर भागते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली ईशान किशन को स्ट्राइक देते हुए ही नजर आए।
ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट ईशान किशन दोहरा शतक बनाने के बाद और तेजगति से रन बनाने के प्रयास में 210 रन पर आउट हो गए। इस दौरान विराट कोहली 85 रन बनाकर खेल रहे थे।