Iskcon Vrindavan Temple seal after 22 report Corona Positive #mathuravrindavanisckon
आगरालीक्स ..ब्रेकिंग.. इस्कॉन मंदिर व्रंदावन में 22 में कोरोना की पुष्टि, जन्माष्टमी से पहले इस्कॉन मंदिर किया गया सील।
मथुरा के व्रंदावन में रमणरेती मार्ग पर इस्कॉन मंदिर है, यहां कोरोना के सैंपल लिए गए। इसमें से सोमवार को 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई। आनन फानन में मंदिर को सील कर दिया है, किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है।
बुखार आने पर कराई गई जांच
इस्कॉन मंदिर के सेवारतों को बुखार आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इनकी जांच कराई गई। मंदिर में रह रहे अन्य सेवारतों की भी जांच कराई गई। इसमें से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।