जम्मूकश्मीरलीक्स… वीडियो… जम्मू कश्मीर में पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान, 10 साल बाद विधानसभा चुनाव। पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान। ( Jammu-Kashmir Election Live Update : 11.11 % voting in first two hours, Voting for 24 seats)
जम्मूकश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में बुधवार 18 सितंबर को सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।