आगरालीक्स…संजय प्लेस वासियों! बधाई हो…जनकपुरी इस बार संजय प्लेस में सजेगी. भगवान राम की बारात के स्वागत के लिए हो जाओ तैयार…..पढ़ें पूरी खबर
आगरा में इस बार संजय प्लेस में जनकपुरी सजेगी. भगवान राम की बारात के स्वागत के लिए यहां जनकमहल बनाया जाएगा. आगरा में होने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के तहत इस वर्ष जनकपुरी संजय प्लेस में सजाने का फैसला किया गया है. इससे पहले 1994 में संजय प्लेस में जनकपुरी सजी थी, 29 साल बाद फिर से संजय प्लेस में फिर से यह ऐतिहासिक आयोजन होगा. आज रविवार को श्रीरामलीला कमेटी ने 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाले इस भव्य आयोजन की घोषणा रामलीला मैदान स्थित श्रीराम—हनुमान मंदिर पर बेठक के बाद की. साथ ही बताया इक इस वर्ष रामलीला महोत्सव 29 सितंबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा.

रामबारात और जनकपुरी महोत्सव
इस साल आगरा की ऐतिहासिक रामबारात 10 अक्टूबर को निकाली जाएगी जबकि 10, 11 और 12 अक्टूबर को जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. बैठक में ही संजय प्लेस के प्रतिनिधिमंडल को बुला लिया गया और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल ने उन्हें इस आशय का पत्र सौंप दिया. उन्होंने सभी का पटके पहना कर स्वागत भी किया.