आगरालीक्स…मथुरा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा. ड्रोन से की जा रही निगरानी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भारी पुलिसबल तैनात. सीएम के आने से और कड़ी हुई सुरक्षा
आधी रात कडे सुरक्षा पहरे में होगा अजन्मे का जन्म’
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन में भारी पुलिस फोर्स का बंदोबस्त है। संवेदनशील इलाकों में खुफिया विभाग की चप्पे चप्पे पर नजर है। आगरा, कानपुर, लखउन जोन से भी पुलिस फोर्स आया है। इसके अलावा पीएसी, आरएएफ, कमांडो भी तैनात किए गए हैं। पीएसी, आरएएफ, एडीएस, पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की सभी व्यवस्थाएं अलग से की जा रही हैं। आला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रोग्राम जैसे ही आएगा इसकी जानकारी दी जाएगी। गुरुवार को दोपहर से पुलिस बल को पॉइंट्स पर तैनात कर दिया गया। तीन जोन और 16 सेक्टर में मथुरा शहर को बांटा गया है। वृंदावन में भी जोन और सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इससे पहले डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि, विभिन्न मार्ग और वृंदावन में विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मथुरा और वृंदावन शहर को जोन और सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात के निर्देश भी दिए गए हैं। अराजक तत्व, चेन स्नेचर और उठाईगीरों को दबोचने के लिए विशेष दस्ते लगाए गए हैं।
आईजी, एसएसपी ने परखी व्यवस्थाएं, बीफ्रिग की
आगरा आईजी नचिकेता झा, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर वृंदावन से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन और मथुरा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहना चाहिए और साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुचारू व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। इसके लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके दायित्व सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी हमें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी है। सभी पुलिसकर्मियों को धैर्य और शांति के साथ कार्य करते हुए मथुरा में व्यवस्थाओं को सुचारू रखना है। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा व मथुरा के अन्य पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
खुफिया विभाग सक्रिय, लगातार हो रही होटलों की चैकिंग
रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, धर्मशाला, मंदिर परिसरों और मंदिरों के आसपास, मठ आश्रमों और उनके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया है। एन्टी सैबोटाज चेकिंग, बीडीडीएस टीम (बम निरोधक दस्ता) व श्वान दल द्वारा की जा रही है।