आगरालीक्स…. आगरा के रजत सारस्तव ने जेईई एडवांस में किया टॉप, 68 वीं रैंक, कोचिंग नहीं लगी, सेल्फ स्टडी की, जानें सक्सेस स्टोरी, आगरा के जेईई एडवांस टॉपर्स।
आगरा के पृथ्वी नगर, टाटा गेट एयरफोर्स एरिया में रहने वाले रजत सारस्वत की जेईई एडवांस में 68 वीं रैंक आई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आगरा में जेईई एडवांस में रजत सारस्वत के सबसे अच्छी रैंक है। रजत के पिता राजकुमार सारस्वत एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद गवर्नमेंट इंटर कॉलेज अछनेरा में प्रिंसिपल हैं और मां मधु शर्मा हाउस वाइफ हैं। जबकि छोटा भाई शौर्य छठवीं कक्षा में पढ़ रहा है।
आठ घंटे सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
रजत सारस्वत ने सचदेवा मिलिनियम स्कूल से 2021 में इंटरमीडिएट और 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इंटरमीडिएट में 96 और हाईस्कूल में 98 फीसदी अंक प्राप्त किए। रजत का कहना है कि उन्होनंे कोचिंग नहीं ली, सेल्फ स्टडी की। ऑनलाइन स्टडी मैटेरियरल से पढ़ाई की।
कंप्यूटर साइंस से करना चाहते हैं बीटेक
रजत सारस्वत आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं, उन्हें मैथ पसंद है, आगे क्या करना है इस बारे में अभी सोचा नहीं है।
राहुल की 327 वीं रैंक
जेईई एडवांस में राहुल अग्रवाल ने 327वी रैंक प्राप्त की। आदित्य गौतम ने 953वीं रैंक प्राप्त कर की है जबकि अंकुर सोनी की 1636वीं रैंक आई है।