नईदिल्लीलीक्स…देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाजेईई मेन की शुरुआत छह अप्रैल से। पहले दिन बीई-बीटेक परीक्षा। परीक्षाएं 15 अप्रैल, तक चलेगी। जाने कैसी है तैयारी।
बीई-बीटेक परीक्षा रोजाना दो पारी में

जेईई मेन में 12 अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा होगी। बीई-बीटेक की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह की पारी में नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर की पारी में तीन बजे से शाम छह बजे के बीच में होगी।
विदेशों में बनाए गए हैं 15 सेंटर
अप्रैल सेशन के लिए भारत में 315 परीक्षा शहर एवं विदेशों में 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष अप्रैल परीक्षा के लिए कुल नौ लाख 40 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
तीन लाख से ज्यादा छात्र पहली बार देंगे परीक्षा
इनमें से तीन लाख 20 हजार ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होंने पहली बार अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। साथ ही करीब छह लाख 20 हजार स्टूडेंट्स जनवरी की परीक्षा देने के बाद पुनः अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं।
छह अप्रैल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि सोमवार को केवल छह अप्रैल को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
हर परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड इस तिथि के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे