
27 वर्षीय स्टार का कहना है, ‘मैंने यह महसूस किया कि मुझे अपने फैंस के साथ ईमानदार रहना चाहिए। मुझे फैंस के कई मैसेज मिल रहे हैं कि मैं कैसी हूं। तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं लगातार दर्द से लड़ने की कोशिश में हूं। इस मामले में मैं अपने डॉक्टर्स से बातचीत भी कर रही हूं।’
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मैं बिलकुल ठीक नहीं हूं। मैं बहुत दर्द में हूं। हालांकि मैं इस पर काम कर रही हूं। हर किसी को कभी न कभी इस तरह की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में मेरे साथ अभी यह घटित हो रहा है।’
उन्होंने यह भी लिखा है, ‘थोड़ा अनपेक्षित है, मगर मैं इससे जल्द से जल्द बाहर आने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही हूं।’ जेस्सी जे ने अपने सभी फैंस को प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया है।
Leave a comment