आगरालीक्स.. आगरा के एक ज्वैलर और एक ट्रेडर लापता, पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया, इसके बाद से कोई पता नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के किनारी बाजार में 42 साल के ज्वैलर सौरभ गुप्ता निवासी अपर्णा रिवर व्यू की चांदी की पायल बनाने की फर्म है, वे एक सितंबर को घर से दुकान पर जाने की कहकर निकले, दुकान के पास उन्होंने अपनी एक्टिवा खडी की, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। परिजनों ने थाना न्यू आगरा में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उनका मोबाइल बंद है।
पत्नी को किया मैसेज, अपना और बच्चों का ध्यान रखना
एक सितंबर को ज्वैलर सौरभ गुप्ता घर से निकले थे, उन्होंने पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज किया। मैसेज में लिखा था कि मैं किसी काबिल नहीं हूं । अपना और तनय का ख्याल रखना । मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया मैने सब कुछ बर्बाद कर दिया हमेशा के लिए हमेशा के लिए जा रहा हूं।
आनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाले कारोबारी लापता
शाहगंज के गजानन नगर निवासी 40 साल के मोहम्मद सारिक चीनी का आनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं, दो सितंबर की घर से बाइक पर काम पर जाने की बात कहकर निकले, इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।