झांसीलीक्स..Jhansi News; झांसी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन कंसंट्रेटर से लगी आग से 10 नवजात की मौत, पहचान के लिए डीएनए टेस्ट। मृतकों के परिजनों को पांच लाख, टीम गठित।
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 55 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार रात 10.30 बजे एसएनसीयू के आक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, कुछ ही मिनटों में आग पूरे एसएनसीयू में फैल गई। धुआं और आग की लपटें तेज होने पर नवजातों को बाहर निकालने के प्रयास किए गए।
10 नवजात की मौत, 45 को निकाला बाहर
आग की लपटें और धुआं के बीच 55 में से 45 नवजात को बाहर निकाल लिया गया, इसके बाद लपटें और तेज होती गईं। आग से झुलसने और धुआं से 10 नवजात की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के साथ ही सेना की भी मदद ली गई। कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मृतकों की पहचान के लिए कराया जा सकता है डीएनए टेस्ट
आग में झुलसे नवजात की पहचान भी नहीं हो पा रही है। कई नवजात की दम घुटने से मौत हुई है। झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि नवजात की शिनाख्त के लिए जरूरत पड़ने पर डीएनए की जांच कराई जाएगी। इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है, इस घटना में जिन नवजात की मौत हुई है उनके परिजनों को पांच पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।