आगरालीक्स…. देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का संक्रमण फैल रहा है, आगरा में कोरोना का पहला केस मिला है। केरला एक्सप्रेस से आए यात्री में एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। यात्री के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के केस बढ़ने लगे हैं लेकिन आगरा में अभी तक कोई नया केस नहीं मिला था। शुक्रवार को आगरा कैंट स्टेशन पर जांच के दौरान एक यात्री की एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यात्री केराल एक्सप्रेस से आगरा आया था, आगरा कैंट पर यात्री के उतरने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लिए। एंटीजन टेस्ट करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यात्री को मामूली लक्षण हैं।
यात्री के संपर्क में आए लोग किए जा रहे चिन्हित
यात्री के संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित कर रही है, जिससे उनकी की कोरोना की जांच कराई जा सके। पहला केस मिलने के बाद टीम भी सतर्क हो गई है। यात्री के सैंपल की आरटीपीसीआर की जांच भी कराई जाएगी।