आगरालीक्स.. आगरा में एक दर्जन कंपनियों द्वारा रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी, 18 जुलाई को मेला लगेगा, पढे पूरी प्रक्रिया।
रोजगार यानी सेवायोजन कार्यालय ने कंपनियों से अनुबंध किया है, ऐसे में कंपनियां सेवायोजना कार्यालय में आनलाइन पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेने के बाद नौकरी दे रही हैं।
नीचे किए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कराएं ..https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx
22 पदों के लिए कंपनियां लेंगी साक्षात्कार
रिपोर्ट के अनुसार, 18 जुलाई को एमकेडी बायो फर्टिलाइजर, न्यू यूनिकेयर हेल्थ, जेनेवा क्रोप साइंस, पुखराज हेल्थ केयर के साथ ही बीपीओ और सिक्योरिटी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे, 22 पदों के लिए कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। इस योजना के लिए युवक कम से कम 10वीं पास हो। रोजगार मेले के आवेदन हेतु उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य है।