आगरालीक्स …Agra News : आगरा के स्वास्थ्य केंद्रों में जिस महिला की 25 बार डिलीवरी दिखाई गई वह आठ साल से गर्भवती ही नहीं हुई है। एनएचएम की एमडी डॉ. पिंकी जोवल आगरा पहुंची, निरीक्षण और जांच करेंगी। ( JSY Scam: Krishana Kumari have no child after 2027, GHC Fatehabad show 25 delivery, MD NHM Dr. Pinki Jowel in Agra #Agra )
जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी के लिए किए गए साल 2021 22 और 2022 23 के आडिट में सामने आया कि सीएचसी फतेहाबाद पर क्रष्णा कुमारी नाम की महिला की ढाई साल में 25 बार डिलीवरी हुई इसके लिए एकाउंट में 35 हजार रुपये का भुगतान किया गया और पांच बार नसबंदी हुई इसके लिए 10 हजार रुपये का भुगातन किया गया। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव सीएचसी फतेहाबाद पहुंचे, जांच में सामने आया कि जिस क्रष्णा कुमारी के नाम पर 45 हजार रुपये प्रसव और नसबंदी का भुगतान किया गया है वह नगला पदम फतेहाबाद की रहने वाली है।
2017 के बाद नहीं हुई क्रष्णा की डिलीवरी
पूछताछ में सामने आया कि क्रष्णा कुमारी के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा 11 साल का है और छोटा बेटा आठ साल का है। 2017 में छोटा बेटा हुआ था उसी दौरान नसबंदी भी करा ली थी इसके बाद उसका कोई बच्चा नहीं है। इस पूरे खेल में सीएचसी के डॉक्टर कर्मचारियों से लेकर बैंक एकाउंट खुलवाकर भुगतान कराने वाले शामिल हैं।
एनएचएम की निदेशक करेंगी जांच
जननी सुरक्षा और महिला नसबंदी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित हैं। इसकी जांच करने के लिए एनएचएम की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल भी आगरा आ गई हैं। आगरा में वे दो दिन रहेंगी और इस पूरे मामले की जांच करेंगी।