आगरालीक्स…(Agra News 5th September)..आगरा की हिमानी बुंदेला देख नहीं सकती, सिंगर जुबिन नौटियाल रिपोर्टर बनकर उनके घर पहुंचे, हिमानी ने आवाज से पहचान लिया, बोली नहीं नहीं जुबिन सर नहीं हो सकते। सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी फैन हिमानी को गले से लगा दिया।
आगरा के उखर्रा राजपुर चुंगी निवासी केंद्रीय विद्यालय में गणित की टीचर हिमानी बुंदेला कौन बनेगा करोडपति 13 की पहली विजेता हैं जिन्होंने एक करोड रुपये जीते हैं। 31 अगस्त को शो का प्रसारण किया गया, अमिताभ बच्चन ने उनकी जुबिन नौटियाल से बात कराई, उन्होंने जुबिन नौटियाल को पहचान लिया और हिमानी ने कहा कि सिंगर जुबिन नौटियाल की वह फैन है और उनसे मिलना चाहती है।
पत्रकार बनकर हिमानी के घर पहुंचे सिंगर जुबिन
शनिवार सुबह सिंगर जुबिन नौटियाल आगरा में हिमानी के घर पहुंचे, उन्होंने हिमानी की बहन की मदद ली, कहा कि वह हिमानी को बताए कि उनका इंटरव्यू लेने के लिए एक पत्रकार आए हैं और 10 मिनट का इंटरव्यू लेंगे, हिमानी तैयार हो गईं। सिंगर जुबिन उनके घर पहुंचे और इंटरव्यू लेने के लिए उनके सामने बैठ गए।

सारी गलिया गाना गाया और हिमानी ने पहचान लिया
सिंगर जुबिन नौटियाल हिमानी के घर पहुंचे। उनके सामने बैठ गए और इंंटरव्यू लेने के लिए कहा कि आप कैमरे की तरफ देखे, इसके बाद उनसे गाना गाने के लिए कहा, हिमानी ने सारी गलियां तेरी गाया गाया। जुबिन ने कहा कि यह गाना तो वह भी गा सकते हैं। जैसे ही सिंगर जुबिन ने सारी गलियां तेरी जगमगा दूंगा मैं, हर सुबह तेरी खुद को बना दूंगा मैं गाया, हिमानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे बोली नहीं नहीं जुबिन सर नहीं हो सकते हैं।
गले से लगा दिया, भरोसा नहीं हो रहा
हिमानी बुंदेला ने जैसे ही सिंगर जुबिन को पहचाना, उन्होंने अपनी फैन को गले से लगा लिया, हिमानी भी भावुक हो गईं। उन्होंने हिमानी के परिवार के साथ फोटो कराए। हिमानी ने कहा यह सरप्राइज जिंदगी भर याद रहेगा।
15 की उम्र में हिमानी की हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी
हिमानी बुंदेला की 15 की उम्र में हादसे में आंखों की रोशनी चली गई थी, इसके बाद हिमानी ने पढाई की और केंद्रीय विद्यालय में पढाने लगी, वे केंद्रीय विद्यालय में गणित की टीचर हैं।