Kamla Nagar, Agra Police Station Incharge Line Haazir #agranews
आगरालीक्स …आगरा के थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, थाना बनने के बाद से थे प्रभारी निरीक्षक।
आगरा में नया थाना कमला नगर बनाया गया था, बल्केश्वर चौकी में ही थाना बना दिया गया था। लोहामंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा को कमला नगर थाने भेजा गया था, उसी समय से नरेंद्र शर्मा थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक थे। पिछले दिनों मणप्पुरम, कमला नगर में डकैती हुई, बदमाश गोल्ड लूटकर ले गए। सरगना अभी तक नहीं पकडा गया है, इसके साथ ही कई और भी थाना कमला नगर से संबधित शिकायतें मिली थी। इसके बाद एसएसपी मुनिराज जी ने थाना प्रभारी कमला नगर नरेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी गोपनीय जांच भी कराई जा रही है।
थाना न्यू आगरा में आता था कमला नगर और बल्केश्वर
कमला नगर थाना बनने से पहले कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र थाना न्यू आगरा में आता था। इस क्षेत्र में कारोबारी अधिक रहते हैं, इसके बाद थाना कमला नगर अलग से बनाया गया।