आगरालीक्स…(15 December 2021 Agra News) आगरा में कमला नगर मुख्य बाजार का मार्ग बंद कर दिया गया है, क्योंकि यहां खुदाई चल रही है. कल से ये रोड भी हो रहा 5 दिन के लिए बंद
कमला नगर मुख्य बाजार का रास्ता बंद
आगरा में कब रोड बंद हो जाएं इसका कुछ अंदाजा नहीं है. कहीं पाइपलाइन डालने के लिए सड़क को खोदकर बंद कर दिया जाता है तो कहीं अन्य काम के चलते रास्ता बंद कर दिया जाता है. अब इस चित्र को ही देख लो. ये है कमला नगर मुख्य बाजार का. यहां सड़क को इस तरह से खोदा गया है जिससे ये पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है. आने जाने वाले लोग जब यहां आते हैं और देखते हैं कि रोड बंद है तो फिर वो घूमकर जाने के लिए मजबूर हैं. कमला नगर के रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में ऐसा ही हाल है. पाइपलाइन डालने के लिए जगह—जगह सड़क को खोदा जा रहा है. इससे धूल उड़ती है और सड़क को बंद भी कर दिया जाता है लेकिन करें क्या..सरकारी काम है जितनी जल्दी खत्म हो जाए इसी का इंतजार कर रहे हैं.
कल से ये रोड भी हो रहा बंद
आगरा में पांच दिन के लिए पंचकुइयां से कोठी मीना बाजार जाने वाला मार्ग बंद किया जा रहा है. आगरा कैन्ट राजा की मण्डी खंड में पुल (आर.यू.बी.)न0- 1345/4 के पुराने पड़ चुके स्टील गार्डरों को पीएससी स्लैब में परिवर्तन का काम किया जाएगा जिसके कारण इस मार्क पर पांच दिनके लिए वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. गुरुवार 16 दिसंबर से इस काम को शुरू किया जाएगा जो कि 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनेां को रूट डायवर्ट कर निकाला जाएगा.
ये होगा रूट डायवर्जन
मारूति एस्टेट एवं लोहामंडी की तरफ से कोठी मीना बाजार होकर पंचकुइयां चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन लाडली तिराहा से स्पीड कलर लैब चौराहा से सोरों कटरा होते हुए पंचकुइयां शाहगंज रोड से पंचकुइया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
पंचकुइयां चौराहा से कोठी मीना बाजार की तरफ आने वाले सभी वाहन पंचकुइयां चौराहा से शाहगंज रोड होकर शाहगंज चौराहा एवं सोरों कटरा तिराहा से स्पीड कलर लैब चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
जिन वाहनों को बोदला एवं फतेहपुर सीकरी की तरफ जाना है वह सभी वाहन तहसील चौराहा से रूई की मंडी चौराहा से भोगीपुरा चौराहा होकर जाएंगे.