आगरालीक्स..(Agra News 30th May). आगरा में कमला नगर के फ्लैट में पुलिस का छापा, 10 जुआरी अरेस्ट, कैश और प्लेइंग कार्ड जब्त।
आगरा में रविवार रात को कमला नगर थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने टीम के साथ शिवम विहार फेस 2 ब्रज विहार के फ्लैट में छापा मारा, पुलिस को देखते ही फ्लैट में खलबली मच गई। पुलिस ने के फ्लैट से 10 लोगों को जुआ खेलते ही पकड लिया। इनके पास से पुलिस को कैश और ताश की गडडी बरामद हुई है।
फ्लैट में खेल रहे थे जुआ
कमला नगर पुलिस को सूचना मिली कि फ्लैट में लोग जुआ खेल रहे हैं, लोगों के फ्लैट में जमा होने से स्थानीय लोग भी परेशान थे। पुलिस ने सूचना पर छापा मारा और एक साथ 10 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में अरेस्ट कर लिया।
पुलिस पूछताछ में जुटी
फ्लैट में जुआ खेल रहे लोग कमला नगर क्षेत्र के हैं, पुलिस जुआ खेल रहे लोगों से पूछताछ में जुटी है। यहां कितने दिन से जुआ खेल जा रहा था, पूछताछ की जा रही है।
पहले भी जुआ खेलते हुए पकडे जा चुके हैं लोग
इससे पहले भी कमला नगर में लोग जुआ खेलते हुए पकडे जा चुके हैं, कमला नगर क्षेत्र में कई बार पुलिस छापा मार चुकी है। इस क्षेत्र से जुआ और सटटा लगाते हुए लोगों को पकडा जा चुका है।