Kangana said – there is no one like my brother Yogi, Atiq now regrets, said – everything happened because of me
लखनऊलीक्स… ईनामी असद के एनकाउंटर पर फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत का ट्वीट- मेरे योगी भैया जैसा कोई नहीं। अतीक बोला- सब मेरी वजह से हुआ।
एसटीएफ द्वारा एसटीएफ द्वारा अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को मारे जाने के बाद बयानबाजी जारी है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे योगी भैया जैसा कोई नहीं।
अशरफ से अतीक ने कहा- अब तुम्हे घर देखना है
वहीं अतीक ने आज पुलिस रिमांड के दौरान कहा कि यह सब मेरी वजह से हुआ है, साथ ही अशरफ से कहा कि अब तुम्हे ही घर को देखना होगा।
पुलिसकर्मियों से पूछा छोटे (असद) को कहां सुपुर्दे-खाक किया जाएगा
साथ ही पुलिस वालों से पूछा कि छोटे (असद) के सुपुर्देखाक करने के लिए यहीं लाया जाएगा या कहीं और ले जाया जाएगा लेकिन पुलिस कर्मियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। दूसरी ओर असद के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।