आगरालीक्स…(10 September 2021 Agra News) आगरा मेट्रो से पहले कानपुर मेट्रो का ट्रैक हो चुका है तैयार. नवंबर में ट्रायल. कानपुर मेट्रो के फोटोज देखें..कुछ इसी तरह आगरा में भी नजर आएगा मेट्रो ट्रैक
आगरा मेट्रो का काम इस समय स्पीड में चल रहा है. लेकिन इससे पहले प्रदेश में लखनऊ के बाद कानपुर में मेट्रो दौड़ती हुई दिखाई देगी. दरअसल कानपुर में मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर का ट्रैक बिछ चुका है. 15 नवंबर को यहां पर मेट्रो के ट्रायल की तिथि घोषित की गई है. कानपुर में शहर के बीचों बीच से मेट्रो का एलिवेटेड ट्रैक बिछाया गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया पर इसके फोटोज भी शेयर किए हैं. देखिए कानपुर में मेट्रो का काम
आगरा मेट्रो में अब तक इतना हो गया काम
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड सेक्शन में अबतक 572 पाइल, 103 पाइलकैप एंव 85 पीयर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐलिवेटिड सेक्शन में कुल 686 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पीयर का निर्माण किया जाना है। वहीं, बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में अबतक 30 डबल टी-गर्डर, 21 पीयरकैप एंव 8 यू गर्डर की कास्टिंग कार्य पूरा कर लिया गया है।

आगरा मेट्रो एक नजर
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।