इंटरटेनमेंटलीक्स(10th August)… करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है। सोशल मीडिया पर विरोध। ट्रोलर्स बोले तीसरे का नाम….।
फैन्स झलक पाने को बेताब
करीना कपूर खान ने इसी साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। इसक बाद से ही उनके फैन्स बेटे की झलक पाने को बेताब हैं। अब सामने आया है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम जहांगीर रखा है। प्यार से उसको जेह बुलाया जाएगा। जेह का पूरा नाम जहांगीर अली खान है। यह नाम मुगल बाहदशाह जहांगीर के नाम पर रखा गया है। हालांकि, अभी तक करीना और सैफ ने इस नाम का खुलासा नहीं किया है। मजे की बात यह कि करीना ने अब तक अपने बेटे की तस्वीर भी नहीं दिखाई है।
प्रेग्नेंसी बाइबिल में बताया नाम
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी का पूरा अनुभव एक किताब में साझा किया है। इसका नाम है करीना कपूर खान प्रेग्नेंस बाइबिल:द अल्टीमेट मैन्युअल फॉर मॉम्स टू बी। उसमें ही इस नाम का खुलासा हुआ हैं। किताब के अंतिम कुछ पन्नों में दूसरे बेटे का नाम जेह लिखा है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, किताब में उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके बाद की फोटो भी शेयर की गई हैं। इसमें बीच में कैप्शन लिखा है कि दूसरे बेटे का नाम जहांगीर है।
तीसरे बेेटे का नाम औरंगजेब रख देना
इससे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था। तब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब दूसरे बेटे का नाम जहांगीर सामने आने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनका विरेाध कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि तीसरे का नाम औरंगजेब रख देना। बता दें कि यही नाम यूजर्स ने उनके पहले बेटे के होने पर भी ट्रोल किया था।
जहांगीर पारसी शब्द है
यहां आपको बता दें कि जहांगीर एक पारसी शब्द है। इसका मतलब होता है सारे जहां का राजा अर्थात पूरी दुनिया का राजा।