आगरालीक्स …खंदारी चौराहे से आईएसबीटी तक जाने वाला सर्विस रोड बंद कर दिया गया है, 30 जनवरी तक यह रोड बंद रहेगा। खंदारी से सिकंदरा की तरफ जाने वाले वाहन कैसे जाएं, जानें।
आगरा के आईएसबीटी पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, फ्लाईओवर की खंदारी से आईएसबीटी की तरफ वाली एक लेन चालू हो गई है और दूसरी लेन फरवरी में चालू होगी। अब खंदारी चौराहे से आईएसबीटी की तरफ जाने वाले सर्विस रोड को बनाया जा रहा है।

26 से 30 जनवरी तक बंद रहेगा सर्विस रोड
सर्विस रोड बनाने से पहले खंदारी चौराहे से आईएसबीटी तक सर्विस रोड के लिए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, यह काम 26 से 30 जनवरी तक चलेगा। इसके चलते 26 जनवरी से वाहनों के लिए खंदारी चौराहे से आईएसबीटी की तरफ वाला सर्विस रोड बंद कर दिया गया है, यह रोड 30 जनवरी तक बंद रहेगा, वाहन आ जा नहीं सकेंगे।
ये रहेगा रुट डायवर्जन
खंदारी बाईपास चौराहे से आईएसबीटी की तरफ जाना है तो भगवान टाकीज की तरफ जाना होगा, भगवान टाकीज से यू टर्न लेकर भगवान टाकीज खंदारी रोड पर आ जाएंगे। यहां से फ्लाईओवर से होते हुए वाहन जा सकेंगे।
हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
जबकि हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग है। खंदारी चौराहे से विवि कैंपस वाले रोड पर आजाद नगर की तरफ जाएं, यहां से मस्जिद के बगल से रोड है, इससे टीपी नगर पहुंच सकते हैं। यहां से आईएसबीटी जा सकते हैं।