Khatu Shyam Temple Agra, Phagun Mahotsav from 1st to 8th March
आगरालीक्स… आगरा में खाटू श्याम मंदिर के फाल्गुन महोत्सव में आज शोभायात्रा निकलेगी, आठ मार्च तक कार्यक्रम होंगे, पढे हर दिन के कार्यक्रम।
हाथों में श्याम बाबा के नाम की हरी मेहंदी और मुख पर कीर्तन। मेहंदी उत्सव के साथ जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुन महोत्सव (द्वितीय वार्षिकोत्सव) का भी शुभारम्भ हो गया। 1 से 8 मार्च तक प्रतिदिन मंदिर में उत्सव व विभिन्न होली (फूलों, इत्र, लड्डू, लट्ठमार होली आदि) का आयोजन किया जाएगा। एक मार्च को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से खाटू श्याम जी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकलेगी।
श्याम बाबा के मंदिर में फाल्गुन महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए हर भक्त उत्साहित था। महिलाओं ने ही नहीं पुरुषों ने भी अपने हाथों में बाबा के नाम की मेहंदी रचवाई। मंदिर को गुब्बारों, फूलों व सतरंगी रोशनी से सजाया गया है। आज से 8 मार्च तक श्याम बाबा के मंदिर में हर दिन खास होगा। प्रतिदिन विशेष श्रंगार के साथ फूल बंगला का आयोजन किया जाएगा। फाल्गुनी एकादशी (जिस दिन बाबा ने शीश का दान किया था) पर बाबा का विशेष श्रंगार व फूल बंगला का आयोजन किया जाएगा। मेहंदी उत्सव में मुख्य रूप से ज्योति गर्ग, सीमा, शिप्रा, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, नहा गोयल, अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, अजय अवागढ़, हेमेन्द्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अनुप गोयल, विकास गोयल, विपिन बंसल आदि उपस्थित थे।
आज निकलेगी श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा
अध्यक्ष अनिल मितल ने बताया कि श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से आज रविवार को दोपहर 12 बजे श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। 21 आकर्षक झांकियां, 11 बैंड व 1001 निशान के साथ शोभायात्रा रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का डोला होगा। शाम को मंदिर में छप्पन भोग, फूल बंगला व भजन संध्या को आयोजन किया जाएगा।