आगरालीक्स…आगरा के विक्सी बॉक्सर गैंग ने बडे कारोबारी एफएम ग्रुप के निदेशक संजय मित्तल को किडनैप किया था, डेढ करोड की फिरौती मांगी गई, उनकी गाडी में जीपीएस लगा होने के कारण पुलिस ने घेराबंदी कर ली, अपहरणकर्ता कारोबारी को छोड कर भाग गए, पुलिस ने आगरा के बदमाश उस्मान को अरेस्ट किया है। रात को कारोबारी का ड्राइवर भी लौट आया, उसे एटा रोड पर बदमाशों ने गाडी से उतार दिया था।
शुक्रवार को फिरोजाबाद की पॉश कालोनी गणेशनगर निवासी एफएम ग्रुप के संचालक संजय मित्तल दोपहर करीब 12 बजे ड्राइवर बबलू के साथ अपनी निजी इनोवा कार से मीरा चौराहे के समीप पारस ग्लास फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे। कार संजय मित्तल का ड्राइवर चला रहा था, जबकि संजय मित्तल कार की पिछली सीट पर बैठे थे। चालक कार लेकर नगला भाऊ चौराहे पर पहुंचा था। पुलिस की बर्दी में नगला भाऊ चौराहे पर बदमाश खडे थे।
नगला भाऊ पर काले रंग की बिना नंबर की हीरो होंडा पेशन बाइक पर खड़े दो बदमाशों ने हाथ देकर संजय मित्तल की कार को रुकवा लिया। चालक और संजय मित्तल कुछ समझ पाते। इससे पूर्व बदमाशों ने तमंचा तानते हुए कार का गेट खोल लिया और चालक को उसकी सीट से धक्का देकर कार के अंदर करते हुए कार को हाईजैक करते हुए उसमें सवार हो गए। कार को लेकर आगरा की ओर भाग गए।
विक्की बॉक्सर गैंग ने किया अपहरण
संजय मित्तल की गाडी में जीपीएस लगा हुआ था, पुलिस ने पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश संजय मित्तल को करीब साढ़े चार घंटे बाद अटूंडला में छोड़कर भाग गए। पुलिस को वे एमएस स्कूल,टूंडला के पास मिले। पुलिस ने आगरा निवासी बदमाश उस्मान को भी अरेस्ट किया है। विक्की बॉक्सर और उस्मान ने आगरा के रिंकू और प्रियांशू ज्वैलर के साथ लूट की थी। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment