Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Know the latest update of Corona in Agra, IMA warns about Omicron…#agranews
आगरालीक्स…(7 December 2021 Agra News) आगरा में कोरोना का नया अपेडट प्रशासन ने जारी किया. इधर ओमिक्रॉन को लेकर आईएमए ने चेतावनी दी. जरूरी कदम उठाए जाएं नहीं तो तीसरी लहर आएगी..
आगरा में राहत बरकरार
आगरा में कोरोना के मामलों को लेकर राहत बनी हुई है. पिछले चार दिनों से आगरा में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. मंगलवार को प्रशासन ने इसका नया अपडेट जारी किया. अपडेट के अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे में 2845 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला है. आगरा में कल की तरह अभी 3 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि #Agra में अबतक 25769 #Covid19 मरीजों में से 25308 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. आगरा में अब तक कोरोना 458 लोगों की मौत हो चुकी है.
तीसरी लहर को लेकर चेतावनी
इधर देश में डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि जल्द से जल्द इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. कोरोना वॉरियर्स के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मुहैया कराई जाए. आईएमए ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संक्रमण दर काफी तेज है. अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो कोरोना की तीसरी खतरनाक लहर का सामना करना पड़ सकता है.