आगरालीक्स…. अब आगरा में दूरबीन विधि से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइन की सर्जरी, घुटने और कंधे की सर्जरी, केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में ब्रेन व स्पाइन सर्जरी, अस्थि रोग विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं।
केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, बाग मुजफ्फर खां रोड, पुराना रघुनाथ टॉकीज सेंट जोंस कॉलेज के पास, आगरा में ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुणेश शर्मा एमसीएच (न्यूरोसर्जरी एम्स), डीएनबी (बाल चिकित्सा न्यूरोसर्जरी एम्स दिल्ली )न्यूरोएंडोवैस्कुलर (जीबी पंत दिल्ली) ने ओपीडी शुरू की है। ट्रामा के साथ ही मस्तिष्क, स्पाइन, बच्चों की न्यूरोसर्जरी के संबंध में परामर्श ले सकते हैं।
घुटने और कंधे की सर्जरी के लिए ओपीडी
वहीं, डॉ. अभिषेक गुप्ता एमबीबीएस, डिप्लोमा एंड डीएनबी आर्थोपेडिक्स आर्थोस्कोपिक घुटने और कंधे की सर्जरी, पेल्विक और एसिटाबुलर पुनर्निमाण सहित अस्थि रोग से जुड़ी समस्याओं के लिए मरीज परामर्श ले सकते हैं।
संपर्क करें 0562 2650000, 7088112300