Agra News: Christmas celebration took place in St. George’s Unit
KPIMS Agra : Dengue Day 2023 Agra : Tiger Mosquito spread Dengue, Strain & Treatment #agra
आगरालीक्स …आज डेंगू दिवस है, आगरा में 12 साल पहले डेंगू ने कहर बरपाया था, जूनियर डॉक्टर के साथ ही कई मरीजों की मौत हुई थी। डेंगू अभी खत्म नहीं हुई है, टाइगर मच्छर से फैलता है डेंगू.
आज देश भर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। आगरा में 2009 10 में डेंगू का कहर बरपा था। इसके बाद से डेंगू के केस कम होने लगे। डेंगू साफ पानी में पनपने वाले मादा एडीज एजिप्टी से फैलता है, जब मादा एडीज एजिप्टी मच्छर को टाइगर मच्छर भी कहते हैं। यह जब डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाता है और स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे डेंगू हो सकता है।
तेज बुखार, आंखें लाल और शरीर पर दाने
डेंगू भी वायरल बुखार है, इसमें तेज बुखार, शरीर में दर्द आंख लाल और आंख के आस पास दर्द होता है। इसके साथ ही शरीर पर दाने निकल आते हैं। डेंगू में कमजोरी बहुत आ जाती है, भूख नहीं लगती है और प्लेटलेट काउंट कम होने लगती हैं।
ब्लीडिंग होना घातक
डेंगू के चार स्ट्रेन हैं, इसमें से डेंगू हेमरेजिक फीवर में ब्लीडिंग होने लगती है, यह घातक होता है। 10 हजार से नीचे प्लेटलेट पहुंचने पर प्लेटलेट चढ़ाई जाती है।
पैरासीटामोल और पानी की न रहे कमी
एसएन के बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. नीरज यादव का कहना है कि डेंगू में बुखार के लिए केवल पैरासीटामोल का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चे में पानी की कमी न हो, इसके लिए ड्रिप चढ़ाई जाती है।