KPIMS, Agra : Electrolyte imbalance lead to gastric problems
आगरालीक्स …..आगरा में लगातार बदल रहे मौसम में बेचैनी और घबराहट की समस्या बढ़ गई है। इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन से पेट संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
आगरा में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, पिछले चार दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है। दोपहर में बादल भी छा रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव से हमारा शरीर एडजस्ट नहीं कर पा रहा है और समस्याएं होने लगी हैं।
इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन न होने दें
इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्याएं पेट संबंधी बीमारियों को लेकर होती है। प्यास अधिक लगती है दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही पसीना अधिक निकलने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है। इससे भी पेट संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इससे बचने के लिए खूब पानी पीएं।