Lakshmi Narayan Raja Yoga on Thursday, three zodiac signs can get success
आगरालीक्स…गुरुवार को बन रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग. इन राशि वाले लोगों की चमक सकती है किस्मत…
वैदिक ज्योतिष में कई राजयोगों का वर्णन किया गया है, इसमें से ही एक है लक्ष्मी नारायण राजयोग. यह राजयोग बुध और शुक्र ग्रह की युति से बनता है. 29 दिसंबर गुरुवार को यह राजयोग बनने जा रहा है. बुध ग्रह आज से मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं तो वहीं गुरुवार को शुक्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे. इसके कारण इस राजयोग का निर्माण हो रहा है और यह साल का अंतिम लक्ष्मी नारायण राज योग है. इस योग के बनने से तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है.
कर्क राशि
यह राजयोग इस राशि वाले लोगों के लिए काफी शुभ होने जा रहा है क्योकि यह योग इस राशि से चतुर्थ भाव में बन रहा है जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना जाता है, इसलिए इस समय इस राशि वाले जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं. माता के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. काम कारोबार में भी सफलता मिल सकती है.
कन्या राशि
लक्ष्मी नारायण राज योग इस राशि सं पंचम भाव में बनने जा रहा है जिसे प्रेम संबंध, संतान और उच्च शिक्षा का भाव माना गया है. यह राजयोग इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी तो वहीं नए साल में प्रेम विवाह के भी योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जो छात्र कई कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनकी मुराद पुरी हो सकती है. विदेश में भी पढ़ाई के योग बन रहे हैं.
मेष राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए भी यह राजयोग किसी वरदात के समान साबित हो सकता है. यह योग इस राशि की गोचर कुंडली के कर्म भाव में बन रहा है इसलिए यह समय काम कारोबार के लिए बेहतरीन है और सफलता मिल सकती है. व्यापार विस्तार के लिए बनाई गई योजनाओं को भी पूरा करने का अच्छा समय है. रोजगार में बदलाव करना चाहते हैं तो सफलता मिल सकती है. जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है.