Land grabbing case Agra : Five excise constable suspend #agra
आगरालीक्स…. आगरा में जमीन कब्जाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में प्रधान आबकारी सिपाही सहित पांच निलंबित।
आगरा में बेनारा फैक्ट्री के पास बोदला रोड पर चार बीघा जमीन को कब्जाने के लिए केयरटेकर रवि कुशवाह और उसके परिजनों पर दो मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसआईटी जांच में मुकदमे फर्जी निकले, इसके बाद एसओ जितेंद्र कुमार को निलंबित करने के साथ ही एसओ, बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रवि कुशवाहा पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आबकारी विभाग के साथ मिलकर नौ अक्टूबर को छापा मारा गया था और घर से कथित शराब मिलने की बात कही गई थी इसी आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
पांच और किए निलंबित
इस मामले में आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई कर दी है। आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी ने छापे की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य को नहीं दी थी, बरामदगी के बाद आगे की जांच ठीक से नहीं की। आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी को पहले ही निलंबित कर दिया था, इसके बाद अब प्रधारी उप आबकारी आयुक्त धर्मेंद्र नारायण ने प्रधान आबकारी सिपाही अजीत के साथ ही सिपाही जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, डौली कुमारी, रचना पाठक को भी निलंबित कर दिया है।