आगरालीक्स…इस ग्रह पर हो रही हैं भूकंप और भूस्ख्लन जैसी घटनाएं. वैज्ञानिकों के लिए पहेली बनी ये स्थिति….
हमारे सौरमंडल का मंगल ग्रह बहुत ही शांत और ठंडा ग्रह है. यहां तक कि इसके रेगिस्तान तक जमे हुए हैं. इसके बावजूद इस ग्रह पर बहुत सी भूगर्भीय हलचलें हो रही हैं. नासा के इनसाइट अभियान में जुटे वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि मंगल ग्रह पर भूकंप आ रहे हैं. वहां भूस्खलन जैसी घटनाएं वैज्ञानिकों के लिए पहेली बनी हुई हैं.
भूस्खलन का कारण अज्ञात
बीते कुछ सालों में लाल ग्रह में रहस्यमय गतिविधियां, जिसे रिकरिंग स्लोप लाइनें (आरएसएल) ने वैज्ञानिकों का ध्यान आकर्षित किया है. ये गतिविधियां भूस्खलन के समान ही हैं, लेकिन इसका कारण अभी अज्ञात है. कैलीफोर्निया में वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक बिशप ने बताया कि हमने कक्षा से जमीन पर बनी गहरी रेखाओं से इसकी पचाहन की है. ये हमेशा ही सूर्य की ओर होने वाले ढलान वाले क्षेत्रों में होती है. इसके चलते वैज्ञानिकों को लगा कि इसका बर्फ के पिघलने से कोई संबंध है.
धूल के तुफानों के बाद होते हैं भूस्खलन
बिशप बताते हैं कि ये घटनाएं वहीं होती हैं, जहां बर्फ कम होती है. वह आगे कहते हैं कि एक दिलचस्प बात ये है कि यह घटनाएं धूल के तूफानों के बाद कुछ महीनों में बढ़ जाता है और फिर बंद हो जाती हैं. लेकिन बाद में फिर उसी क्षेत्र में होने लगती हैं. ये घटनाएं मंगल की भूमध्य रेखा के क्षेत्रों में ही ज्यादा होती हैं, जहां बर्फबारी कम रहती है.
पृथ्वी के समान है माहौल
नासा के वैज्ञानिक मंगल ग्रह के हालातों का विशेष रूप से अध्ययन कर रहे हैं. इनका मानना है कि एक समय में मंगल पर जीवन के अनुकूल परिस्थितियां थीं. वैज्ञानिक यह भी जानना चाहते हैं कि आज के हालात बनने के क्या कारण हैं. इन सवालों के जवाब से वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि पृथ्वी के भविष्य की जानकारी भी हासिल की जा सकती है.