आगरालीक्स.. आगरा के लगडे की चौकी प्राचीन हनुमान मंदिर के लिए 36 फुट ऊचा प्रवेश द्वार बनाया गया है, 22 लाख की लागत से लाल पत्थर से बने प्रवेश द्वार का लोकापर्ण किया गया। प्रवेश द्वारा भगवान हनुमान जी की पांच फुट की मूर्ति स्थापित की गई है। नगर निगम द्वारा डेढ महीने में 25 फुट लंबाई, 15 फुट चौडाई और 36 फुट ऊचा प्रवेश द्वार बनाया गया है।