आगरालीक्स.. आगरा के मेहताब बाग में प्री वेटिंग शूट के वीडियो वायरल हो गए, पुलिस भी पहुंच गई। मेहताब बाग में एएसआई की अनुमति के बिना शूटिंग नहीं की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में मंगलवार दोपहर 12 बजे टिकट लेकर युवक युवतियां मेहताब बाग पहुंचे। यहां टिकट लेकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद यमुना स्थित दीवार पर खड़े होकर प्री-वेडिंग शूटिंग की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर मेहताब बाग पहुंचे थाना प्रभारी रामविलास ने एएसआइ कर्मचारियों से पूछताछ की।
ये है नियम
संरक्षित स्मारक में शूटिंग के लिए शुल्क जमा करने के साथ ही एएसआइ से अनुमति लेनी होती है। अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का मीडिया से कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वो इस मामले को दिखवाएंगे।