आगरालीक्स.. आगरा में भाजपा विधायक जगन प्रसाद के साथ कारोबारियों ने करोडों का निवेश किया था, उनके निधन के 5 महीने बाद कारोबारी नीरज डेयरी पर अपने पैसे वापस लेने पहुंच गए। पुलिस उन्हें थाने ले आई, इस मामले में 29 सितंबर को पंचायत बुलाई गई है, इसमें स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के साथ निवेश करने वालों को कब और किस तरह से पैसा लौटाया जाना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार बार से भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का 10 अप्रैल 2019 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वे डेयरी और उसके बाद प्रोपर्टी का काम करने लगे थे, उनके काम में कमला नगर सहित शहर के तमाम कारोबारियों ने निवेश किया था। वे निवेशकों के साथ साफ सुथरी डीलिंग करते थे, निवेशकों को चेक भी देते थे, इसलिए उनके साथ निवेश करने वालों की बडी संख्या थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 40 से अधिक कारोबारियों ने उनके साथ करोडों रुपये निवेश किए थे।
पहुंचने लगे लेनदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कारोबारी स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के साथ किए गए निवेश के रुपये वापस लेने के लिए जयपुर हाउस और कमला नगर के कारोबारी नीरज डेयरी मदिया कटरा पर पहुंच गए, कुछ ही देर में पुलिस आ गई, दोनों पक्षों को थाने ले आई।
29 सितंबर को पंचायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में 29 सितंबर को पंचायत बुलाई गई है, इसमें कारोबारी स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के साथ किए गए निवेश की जानकारी सुबूत के साथ देंगे। इसके बाद उनके बेटों से पैसे वापस करने की समय सीमा और तरीके पर बात की जाएगी। इसके बाद भी कोई फैसला नहीं होता है तो कोर्ट की मदद ली जाएगी। मीडिया से स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव गर्ग का कहना है कि 5 6 लोग आए थे। अपना पैसा बता रहे थे। उन्होंने उनसे कहा कि आपके पास जो चेक हैं वे दिखाइए। उन्हें इस पैसे के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है। पिता ने पैसा लिया होगा तो प्रमाण देखने के बाद इस समस्या का निस्तारण भी किया जाएगा। थाने में सिर्फ इतनी बात हुई थी। उधर, एक कारोबारी ने लेनदारी ना मिलने पर कोर्ट की मदद ली और चेक बाउंस का मुकदमा दायर किया है।
चमन सिंह चावड़ा, सीओ लोहामंडी का मीडिया से कहना है कि थाने तक मामला आया था। कोई मुकदमा नहीं है। पुलिस ने तगादा करने वालों से कहा था कि वे प्रार्थना पत्र दें। कानून अपने हाथ में लेने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।