आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की जेल में संदिग्ध मौत में भाजपा नेता पर जेल भिजवाने और उत्पीड़न का ठेका लेने के आरोप। कई जूता कारोबारियों पर भी इस पूरे प्रकरण में शामिल होने के लगाए आरोप। ( lieutenant colonel Vijay Tomar Death Case : Complaint against BJP Leader)
आगरा में रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की जिला जेल में संदिग्ध मौत हो गई थी। उन्हें जुलाई में अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व कर रख लिया गया है। जूता निर्यातक कैप्टन एएसराना की पत्नी सुनीता राना ने 2.39 करोड़ की धोखाधाड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
उनकी पत्नी प्रोफेसर डॉ. अलका सिंह ने तहरीर दी है, इसमें आरोप लगाए हैं कि मामला एमएसएमई परिषद के समक्ष सिविल केस और नेगौशिएबल इंस्ट्रूमेंटस एकट की धारा 138 के तहत दायर था जो लंबित है इसके बाद भी पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। डॉ. अलका सिंह ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर को जेल भेजने और उत्पीड़न करने के लिए बसपा से भाजपा में आए नेता ने ठेका लिया, कई जूता कारोबारी भी शामिल हैं।