आगरालीक्स …आगरा के लायंस क्लब आॅफ आगरा मेवरिक्स की मान्यता समाप्त कर दी गई है। क्लब की गतिविधियों की पडताल के बाद यह निर्णय लिया गया है। एक साल पहले क्लब की पार्टी में शराब परोशने के बाद हिदायत दी गई थी। वहीं, डेढ महीने पहले क्लब की गतिविधियों को लेकर मिली शिकायत के बाद लायंस क्लब आॅफ आगरा मेवरिक्स पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। क्लब की मीटिंग और सेमिनार का आयोजन करने से मना कर दिया था, इसके बाद भी क्लब की बैठक आयोजित की गई, इसके कारण भी मान्यता समाप्त किए जाने की बात सामने आ रही है।
लायंस क्लब के आगरा में 49 क्लब हैं और लायंस आगरा डिस्ट्रिक्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है, इसमें 91 क्लब आते हैं। लायंस इंटरनेशनल का अपना संविधान है, क्लब को संविधान का पालन करना होता है। लायंस क्लब आॅफ आगरा मेवरिक्स की गतिविधियों पर 28 जून 2015 में आयोजित की गई पार्टी से सवाल उठे थे। क्लब की एक महिला सदस्या ने पार्टी के आयोजन के दौरान शराब परोसने के तरीके और विदेशी कलाकारों के डांस करने पर आपत्ति की थी और अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर बयां किया था। इसके बाद से क्लब में खलबली मच गई थी और पदाधिकारियों ने क्लब को मर्यादा में रहने के लिए कहा था।
काउंसिलेटर ने अपनी रिपोर्ट में उठाए सवाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्लब के मामले की जांच के लिए क्लब के पूर्व गवर्नर केके पालीवाल काउंसिलेटर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में क्लब के निर्वाचन में अनियमिताओंके साथ परिवारिक सदस्यता देने में अनियमिताएं और गुटबाजी की रिपोर्ट दी थी। इसके बाद लायंस क्लब आॅफ आगरा मेवरिक्स की मान्यता रद करने का निर्णय लिया गया है।
गुटबाजी और अनियमिताओं पर मान्यता रद
लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीपी सिंघल का मीडिया से कहना है कि आपसी गुटबाजी और अनियमिताओं को लेकर लायंस क्लब आॅफ आगरा मेवरिक्स की मान्यता खत्म की गई है, यह निर्णय लायंस इंटरनेशनल का है।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment