आगरालीक्स…आगरा में कल से खुल रही हैं शराब की दुकानें. फुटकर और थोक की दुकानों का ये होगा टाइम. अभी इनको परमीशन नहीं..पढ़ें पूरी खबर
सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा टाइम
आगरा में शराब की दुकानें कल से खोलने के आदेश जारी हो गए हैं. फुटकर और थोक की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खोली जाएंगी. दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल् का पालन किए जाने के सख्त आदेश हैं. इसके अलावा दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब की बिक्री की जाएगी. इस संबंध में आगरा लिक्वर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल दुबे ने बताया कि दुकान तय समय के अंतराल में ही खोली जाएंगी और कोविड को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
नहीं खुलेंगे बार
आदेश के अनुसार अभी फिलहाल बार नहीं खोले जाएंगे. इसके अलावा मॉडल शॉप और देशी मदिरा दुकानों की कैंटीन भी फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी. अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.