आगरालीक्स….. आगरा आए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल का कहना है कि प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव में सीसीटीवी पर प्रत्याशी लाइव मतगणना देख सकेंगे, इसके लिए प्रत्याशी को प्रार्थना पत्र देना होगा। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील प्लस बूथों में मतदान शुरू होने से लेकर अंतिम वोट पड़ने तक वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पहली बार सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम की निगरानी होगी। प्रत्याशियों के बैठने के लिए अलग चैंबर बनेगा, जहां से वह चौबीस घंटे स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से चुनाव में पूरे वेस्ट यूपी को संवेदनशील माना गया है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए जा रह हैं। पैरा मिल्ट्री फोर्स भी लगाया जाएगा।
तीन घंटे चली समीक्षा बैठक
आगरा में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल, डीजीपी जगमोहन यादव, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा और एडीजे कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी के साथ आगरा और अलीगढ़ मंडल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आए थे। सर्किट हाउस में लगभग तीन घंटे चली समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को से रूबरू उन्होंने बताया कि मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ और आगरा मंडल को सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
इसके अलावा आगरा जोन में चुनावी गड़बड़ी के मामलों में एटा, मैनपुर और मथुरा में सतर्कता बढ़ाए जाने की जरूरत है।
Leave a comment