दरअसल जिस शहर को ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे टॉप 20 शहरों में शामिल किया जाएगा और इन्हीं शहरों को पहले चरण में स्मार्ट सिटी के लिए विकसित किया जाएगा। शहर में जगह जगह वोटिंग कराई जा रही है।
केंद्र सरकार द्वारा देश भर के चुनिंदा शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 100 शहरों का चयन किया गया है। इन शहरों को चरणबदृध तरीके से स्मार्ट सिटी बनाया जाना है। पहले चरण में 20 शहर चुने जाएंगे, ये 20 शहर कौन से होंगे, इसके लिए वोटिंग कराई जा रही है। जिस शहर को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे टॉप 20 शहरों में शामिल किया जाएगा। इसके लिए शहर में जगह जगह कार्यक्रम हो रहे हैं।
Leave a comment